कोली समाज का 12 वां राज्य स्तरीय सम्मेलन कुनिहार में धूमधाम से मनाया
कोली समाज का 12 वां राज्य स्तरीय सम्मेलन कुनिहार के महाराजा पदम् सिंह स्टेडियम में धूम धाम से आयोजित किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कुंवर जी भाई बावलिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कोली समाज व जल आपूर्ति मंत्री पशु पालन एवं ग्रामीण आवास मंत्री गुजरात सरकार ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कर्नल धनी राम शांडिल पूर्व मंत्री एवं मुख्य संरक्षक प्रदेश कोली समाज ने की।इस दौरान प्रदेश से बड़ी संख्या में कोली समाज के लोग पहुंचे। दिल्ली ,चंडीगढ़,हरियाणा यूपी सहित कई राज्यों से कोली समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि व अन्य बाहर से आए अतिथियों का प्रदेश कार्यकारणी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें कोली समाज का प्रदेश अध्यक्ष उत्तम सिंह को चुना गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके पुंडीर,महासचिव राकेश ,कोषाध्यक्ष एल आर कश्यप को चुना गया। मुख्यातिथि द्वारा नव नियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी को फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि बावलिया ने हिमाचल में नव नियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी को बधाई दी व सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश के सभी समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कोली समाज के लिए सभी से एकजुटता से कार्य करने का आह्वाहन किया। इस दौरान उन्होंने समाज के मेधावी व प्रतिभावान बच्चों को भी समानित किया।