अंडर-12 छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
प्राथमिक पाठशालाओं की खंड धुंधन की खंड स्तरीय अंडर-12 छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसन्तपुर में समापन हुआ। समापन अवसर पर मुख्यतिथि सेवानिवृत्त मुख्य शिक्षक गम्भीर सिंह कंवर ने शिरकत की।इस अवसर पर स्थानीय लोगों व स्कूल प्रशासन ने जोरदार रूप से उनका स्वागत किया।मुख्यतिथि ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यतिथि ने 8 जोन से आये हुए करीब 341 प्रतिभावान खिलाड़ियों द्वारा आयोजित भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीँ स्थानीय पाठशाला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
छात्र कबड्डी में धुंधन प्रथम व बलेरा द्वितीय स्थान पर रहा, खो-खो में घडयाच प्रथम व सूरजपुर द्वितीय स्थान पर, वॉलीबॉल में नवगांव प्रथम व मांगल द्वितीय स्थान पर रहा। छात्राओं में कबड्डी में मांगल प्रथम व बलेरा द्वितीय स्थान पर रहा,खोखो में घड़याच प्रथम व नवगांव द्वितीय स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि द्वारा अन्य सभी विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त अध्यापक गम्भीर सिंह,पूर्व प्रधान दसेरन भूप सिंह,नरेंद्र हांडा एसएमसी प्रधान इंद्रजीत,पंचायत प्रधान आशा देवी,जिला कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता,सीताराम,सतपाल प्रकाश,कश्मीर सिंह,अध्यक्ष रक्षा गुप्ता,सचिव नंदलाल शर्मा,प्राथमिक शिक्षक संघ धुंधन के प्रधान नरेंद्र शर्मा,सचिव ज्ञानचंद,पुरुषोत्तम भारद्वाज,भजन दास,वरिष्ठ अधीक्षक कार्यालय हुकमचंद,रामलाल शर्मा,मीरा कश्यप,चंपा देवी व स्थानीय जनता शामिल रही।