ज्वालामुखी: डीएवी भड़ोली स्कूल की छात्राओं ने 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में मारी बाजी
डीएवी भड़ोली स्कूल के छात्रों ने कोरोना काल में भी अपने कठिन परिश्रम लगन का परिचय दिया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 69 छात्राओं ने परीक्षा दी। जिनमें 17 बच्चों ने 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर मेरिट में रहे शरमन ठाकुर, स्नेह मैहरा, अंकिता चौधरी ,प्रियांशी शर्मा, निखिल शर्मा, आयुष राणा, आरुषि सूद, अंशिका शर्मा,अपेक्षा, तरिता पटियाल, कार्तिक कपिल, ईवा शर्मा, मुस्कान दत्ता, कनिका, मोहित शर्मा, इशिता भारती, मान्या। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन प्रबोध महाजन, वाइस चेयरमैन ओपीसौंधी, एआरओ वीके यादव व प्रबन्धक नमित शर्मा ने प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा को उनके सराहनीय प्रबंधात्मक तथा ज्ञानवर्धक प्रयासो के लिए बधाई दी। प्रधानाचार्य ने अध्यापकों, अभिभावकों व बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।