कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा ने मनाया 13वां वार्षिक स्थापना दिवस
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा का 13वां वार्षिक स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें भारतीय कबडडी टीम के कप्तान पदमश्री अजय ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल का सालाना समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से पहले मैदान में मास पीटी, योग, जिमनास्टिक्स में विद्यार्थियों ने खूब करतब दिखाए। इस दौरान सौ के करीब छात्रों द्वारा किया गया कराटे का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहे। कराटे के प्रदर्शन के दौरान आग के गोलों से कूदते छात्रों और उनके ऊपर से गुजरती बाइक को देखकर हर किसी ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। शारीरिक बलिष्ठता के प्रदर्शन के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर दीप प्रज्जवलन व गणपति वंदना के साथ शुरू हुआ। उसके बाद विद्यार्थियों ने समूहगान, ऑर्केस्ट्रा, हरियाणवी, राजस्थानी फोक डांस पर खूब धमाल मचाया। हिमाचली नाटी पर विद्यार्थियों द्वारा किए गए नृत्य को उपस्थति जनसमूह ने खूब सराहा। उसके बाद पंजाबी गिद्दा व भांगड़े की धूम रही। स्कूली बच्चों द्वारा कई संदेश से भरपूर एक नाटक का भी मंचन किया गया। स्कूल के हेड ब्वॉय व हेड गर्ल ने स्कूल की शैक्षणिक, खेलकूद, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों की रिपोर्ट सबके समक्ष रखी। स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर व प्रिंसिपल डॉ. संजीव मैनरा ने मुख्यातिथि अजय ठाकुर समेत अन्य मेहमानों को शॉल टोपी के साथ सम्मानित किया। मुख्यातिथि अजय ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए ताकि वह भविष्य में कुछ बन सके। युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। अभिभावकों को अपने बच्चों के ऊपर नियंत्रण रखना चाहिए ताकि वो गलत संगत में नही पड़े। मुख्यातिथि अजय ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं ओ सम्मानित भी किया। इस अवसर पर स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर, स्कूल प्रिंसिपल डॉ. संजीव मैनरा,राजेंद्र ठाकुर, प्रेम ठाकुर आदि दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।