तीन दिवसीय खंड स्तरीय अंडर- 14 छात्र की खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूरजपुर में बुधवार से तीन दिवसीय खंड स्तरीय अंडर-14 छात्र की विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। शुभारम्भ अवसर पर उपप्रधान ग्राम पंचायत सूरजपुर भगत राम ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस अवसर पर स्थानीय लोगों व स्कूल प्रशासन ने उनका स्वागत किया। मुख्यतिथि ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यतिथि ने 25 स्कूलों से आये हुए करीब 285 प्रतिभावान खिलाड़ियों द्वारा आयोजित भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीं स्थानीय पाठशाला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। मुख्यतिथि भगत राम ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि खेलकूद में भाग लेने से जहाँ बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता हैं,वहीं वह अनुशासन का पालन भी करते हैं। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वह खेल को आपसी प्रेम व भाईचारे से खेलें और आगे चलकर क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। खेल प्रभारी रमेश ने बताया की 3 दिनों तक चलने वाली स्पर्धाओं में वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन तथा योगा इत्यादि स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सूरजपुर के उपप्रधान भगत राम, विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, खेल प्रभारी रमेश, संतराम, राम दास, पूर्व प्रधानाचार्य केसी शर्मा, एसएमसी प्रधान अनारकली, जयप्रकाश, नगीन, भगीरथ, रत्न ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग व विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।