बिलासपुर गोविंदसागर में कायकिंग एन्ड कनोइंग चैंपियनशिप 14 को
बिलासपुर जिला कायकिंग एन्ड कनोइंग एसोसिएशन के महासचिव इशान अख़्तर एवं लुहनु वॉटर स्पोर्ट्स परिसर की प्रभारी जमुना ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया की 14 सितम्बर शनिवार को गोविंद सागर झील में जिला स्तरीय वॉटर स्पोर्ट्स( कायकिंग एन्ड कनोइंग) चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। जमुना ठाकुर को जिला वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का प्रभारी बनाया गया है। इनकी देखरेख में कायक, तैराकी तथा नाव बोट प्रतियोगिता का जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अनिता शर्मा, निर्मला राजपूत, शालिनी शर्मा, अनिता, ई० सत्यदेव शर्मा, विनय, पंकज,अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के अंतर्गत पौंगडैम प्रभारी राकेश वालिया तथा आयोजन सचिव इशान अख़्तर सहित अन्य लोग मौजूद थे।