वाटर प्रोजेक्ट लगवाने के नाम पर 15 लाख की ठगी
अर्की पुलिस थाना में कुनिहार निवासी एक व्यक्ति से लाखों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार चेतराम पुत्र बृजलाल निवासी गांव हाटकोट कुनिहार ने पुलिस थाना अर्की में इस आशय की शिकायत दर्ज करवाई है। चेतराम के अनुसार अजमेर निवासी सचिन पुत्र विनोद कुमार उनके पुत्र पंकज के सम्पर्क में आया। सचिन ने कहा कि वह अजमेर की एक नामी गिरामी कम्पनी में कार्यरत है । सचिन ने यह भी कहा कि वह स्वयं एक प्रसिद्ध कम्पनी का अधिकृत डीलर है तथा हिमाचल में कम्पनी के वाटर प्रोजेक्ट लगवा सकता है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके बेटे पंकज ने बैंक से ऋण लेकर सचिन को करीब 15 लाख रुपये की राशि दे दी, परन्तु अब सचिन न ही फोन उठा रहा है और न ही उनसे सम्पर्क कर रहा है। डी एस पी पूर्ण चन्द ठुकराल ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ।