डॉ. सैजल 15 एवं 17 नवम्बर को सोलन जिला के प्रवास पर
( words)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 15 तथा 17 नवम्बर, 2019 को सोलन जिला के प्रवास पर आ रहे है। डॉ. सैजल 15 नवम्बर, 2019 को सांय 3.00 बजे सोलन के कोठों में मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी केंद्र, मानव-मंदिर में हाईड्रोथेरेपी पूल के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 17 नवम्बर, 2019 को नालागढ़ उपमंडल के बद्दी में प्रातः 10.00 बजे श्री गुरू नानक देवी जी के 550वें प्रकाश पर्व में भाग लेंगे। वे दिन में 1.00 बजे धर्मपुर के शाई में तथा सांय 4.30 बजे गांव घड़सी कुकाना में श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व में भाग लेंगे।