सोलन के युवकों से 15.75 ग्राम चिट्टा बरामद
नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की कार्रवाई ज़ारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने सोलन के दो युवकों को 15.75 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रबौन में नाका लगाकर इन युवकों क धरा है।दोनों युवक टोयोटा इटियोस कार में सवार थे, तभी पुलिस ने तलाशी ले चिट्टा बरामद किया है। कार से चिट्टा बरामद करना पुलिस के लिए आसान नहीं था। एक बार तो पुलिस क लगा कि उन्हें गलत सुचना मिली है लेकिन आखिरकार पुलिस को चिट्टा ढूंढने में सफलता मिल गई। दरअसल आरोपियों ने कार की पिछली सीट में लगी बेल्ट के हुक को लगाने वाली डिब्बी में चिट्टे को छुपाया हुआ था, पर पुलिस की पेनी नजर से आरोपी बच नहीं पाए। आखिरकार पुलिस ने 15.75 ग्राम चिट्टा बरामद करने में कामयाबी हासिल की। डीएसपी योगेश दत जोशी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीएसपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।