कैंपस इन्टरव्यू 16 नवम्बर को
केंद्र सरकार की क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग स्कीम (सीटीएस) के अंतर्गत मैसर्ज सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा तकनीकी कार्य प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए कैंपस इन्टरव्यू 16 नवम्बर, 2019 को आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी गुमान सिंह वर्मा ने दी। कैंपस इन्टरव्यू 16 नवम्बर 2019 को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे। गुमान सिंह वर्मा ने कहा कि यह कैंपस साक्षात्कार केवल पुरूष उम्मीदवारों के लिए है। उम्मीदवार की आयु प्रथम दिसम्बर 2019 को 18 से 20 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उम्मीदवार शारीरिक रूप से सक्षम होना चाहिए। उम्मीदवारों का पुलिस सत्यापन करवाना अनिवार्य है। उम्मीदवार 10वीं कक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों के साथ अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान विषय के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संस्थागत छात्र के रूप में उत्तीर्ण होना चाहिए। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को प्रथम वर्ष 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। उत्तीर्ण छात्रों को भारत सरकार द्वारा एनसीवीटी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को कैंपस इन्टरव्यू में अपना आधार कार्ड, 10वीे की अंकतालिका, बोर्ड प्रमाण पत्र तथा दो पासपार्ट आकार के फोटो साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की अवधि दो वर्ष की होगी। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय 01792-227242 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।