धुन्दन में 16 नवंबर को मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया।प्रातः कालीन सभा में छात्रा अंजली ने अपने वक्तव्य में बताया कि प्रेस की स्वतंत्रता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है व पत्रकारिता के उद्देश्य और सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। कॉमर्स प्रवक्ता नरेंद्र कपिला ने अपने उद्बोधन में बताया कि 16 नवंबर 1966 से प्रेस ने अपना निर्धारित कार्य शुरू किया,तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। आज पत्रकारिता का क्षेत्र बहुत व्यापक है,यह जन जन तक सूचनात्मक शिक्षाप्रद एवं मनोरंजन संदेश पहुंचा रही है। आज मीडिया समाज को नई दिशा प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर सहित समस्त विद्यालय परिवार ने सभी मीडिया प्रभारियों को शुभकामनाएं दी।