बम्बर ठाकुर 16 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय के बाहर करेंगे धरना प्रदर्शन

दो सालों से कोलडैम विस्थापितों को एक प्रतिशत हिस्से की राशि नहीं मिली
सदर पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस बंबर ठाकुर ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को नगर के बंदला रोड़ पर स्थित रेस्ट हाऊस में आयोजित बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि वह 16 अगस्त को जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर बैठक कर धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक में कोलडैम विस्थापितों को एक प्रतिशत हिस्से की राशि उपायुक्त कार्यालय में दो सालों से न पडऩे पर जिला कांग्रेस भड़क उठी है। बैठक में बंबर ठाकुर ने कहा कि यह राशि दो सालों से उपायुक्त कार्यालय के पास होने के बावजूद भी विस्थापितों को एक रुपया भी इस राशि का नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि भाखड़ा विस्थापितों के मुद्दे पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने ही गृह जिला का ज्वलंत मुद्दे को हल नहीं कर पाए है। इसके साथ ही भाखड़ा विस्थापितों को कांग्रेस कार्यकाल में आबंटित प्लांटों का कब्जा भी नहीं दिया गया। जबकि
कांग्रेस कार्यकाल में यह प्लांट भाखड़ा विस्थापितों का अलॉट हो गए थे। लेकिन जैसे ही केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार आई तो यह कार्य भाजपा सरकार द्वारा रोक दिया गया। जो अभी तक भी गति नहीं पकड़ पाया है।
बैठक में बंबर ठाकुर ने कहा कि कोलडैम की तर्ज पर भाखड़ा विस्थापितों को नि:शुल्क बिजली मुहैया करवाई जाए, जैसा कोलडैम विस्थापितों के साथ समझौता हुआ था। क्योंकि कोलडैम विस्थापितों के साथ समझौते में इनको बिजली का एक
प्रतिशत 20 से 25 हजार प्रतिमाह मिलना तय हुआ है। उसी तर्ज पर भाखड़ा विस्थापितों को बिजली उत्पादन का एक प्रतिशत हिस्सा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जोलपलाखी-मसौर पेयजल योजना एक करोड़ 68 लाख, फंदैर के लिए 86 लाख, रोहिण के लिए एक करोड़ 43 लाख, बल्चुराणी-गहरा के लिए 77 लाख, मल्यावर के लिए 1 करोड़ 25 लाख, भल्सवाएं-चलगबाड़ी के लिए 1 करोड़ 28 लाख व अल्ली खड्ड से शहर के लिए 1 करोड़ रुपये कांग्रेस कार्यकाल में मंजूर हुए थे। लेकिन भाजपा सरकार के आते ही यह सारे कार्य रोक दिए गए है। इस मौके पर महासचिव अब्दुल रहमान, पंजगाई उपप्रधान अनुराग, मार्केडय प्रधान तृप्ता देवी सहित 150 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जो पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहेगा वह होगा शीघ्र पदमुक्त
जिला अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने कहा कि 16 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय के बाहर होने वाले धरने प्रदर्शन में जो पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहेगा उसे कांग्रेस जल्द ही पदमुक्त कर देगी। क्योंकि उनका मामना है कि कांग्रेस में होने के बावजूद भी कुछ कार्यकर्ता सहित पदाधिकारी भाजपा के लिए कार्य कर रहे है। जिसके लिए जल्द ही जिला कांग्रेस सूची तैयार कर रही है।