जिला मेें क्षय रोगियों की पहचान के लिए 16 से 30 नवम्बर तक चलाया जाएगा विशेष कार्यक्रम : राजेश्वर गोयल
उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बचत भवन में जिला क्षयरोग अनुमुलन समिति तथा जिला टीवी. फोरम बैठक की अध्यक्षता करते हुए जानकारी दी कि जिला में क्षय रोग को जड से खत्म करने के लिए जिला स्तर पर अलग-अलग कमेटियां गठित की गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए विभिन्न विभागों के सहयोग के माध्यम से जिला में स्वास्थ्य विभाग, आशावर्कर, आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य संस्थाओं के माध्यम से क्षय रोगियों की पहचान की जाएगी और कांउसलिंग व मरीजों को नियमित रूप से दवाई देने के साथ-साथ उन पर निगरानी भी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षय रोग के मरीजों के लिए 6 माह का दवा सेवन का कोर्स है यदि रोगी नियमित रूप से दवाई लेता है तो 6 माह में इस रोग से मुक्ति मिल जाती है। उन्होंने कहा कि क्षय रोग मुक्त हिमाचल अभियान में एक्टिव केस फाईंडिंग एक प्रमुख गतिविधि है जिसके माध्यम से क्षय रोग के रोगियों की आसानी से पहचान की जा सकती है। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों की पहचान करने के लिए 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक एक्टिव केस र्फाइंडिंग एक्टिविटी राउंड-2 कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों के घर-घर जाकर क्षय रोगियों की पहचान करेगी ताकि उनका शीघ्र ईलाज आरम्भ किया जा सके। उन्होंने बताया कि क्षय रोग का ईलाज पूर्णरूप से सम्भव है इसकी जांच व ईलाज सरकार द्वारा मुफ्त किया जाता है। उन्होंने बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत क्षय रोगियों को 5 सौ रूपए प्रतिमाह खानपान के लिए रोगियों के खाते में डाले जाते है ताकि वे दवाईयों के साथ-साथ पौष्टिक आहार भी ले सके। उन्होंने बताया कि संदिग्ध व क्षय रोग से ग्रस्त लोगों के बलगम के नमूने डीएमसी. केन्द्र में सीवीनैट. जांच के लिए भेजे जाते है ताकि शीघ्र क्षय रोगियों की पहचान हो सके तथा उनका ईलाज आरम्भ किया जा सके और हिमाचल प्रदेश को क्षय रोग मुक्त किया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दडोच ने क्षय रोग अनूमुलन के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से बताया। बैठक का संचालन जिला क्षय रोग कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रवीण कुमार ने किया और क्षय रोग अनूमुलन को लेकर प्रैजेंटेशन भी दी। इस अवसर पर एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
