झंडूता विधानसभा में 16 अगस्त से 30 सितम्बर तक चलेगा मतदाता सत्यापित कार्यक्रम

एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी झण्डुता विकास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरु किये गये मतदाता सत्यापित कार्यक्रम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झंडूता में 16 अगस्त से 30 सितम्बर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता स्वयं 16 अगस्त से 30 सितंबर तक अपने नाम व अन्य प्रविष्टियों की वेरिफिकेशन अपने मतदान केंद्र की मतदाता सूची जो कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, लोक मित्र केंद्र तथा मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से कर सकता है। इसके अतिरिक्त एक सितंबर से 30 सितंबर 2019 तक बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान केन्द्र के अन्तर्गत घर-घर जाकर मतदाता की पहचान करके सत्यापित करेंगे कि मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियां सही हैं अथवा नहीं। उन्होने बताया कि यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो उसको सम्बन्धित प्ररुप भर कर सही किया जायेगा। इसके साथ ही मृत्यु, विवाह या अन्य कारण से स्थान परित्याग कर चुके मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु फार्म 7 पर आक्षेप किया जा सकता है। उन्होने बताया कि जो पात्र नागरिक अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनका नाम प्ररुप 6 में भरकर दर्ज किया जायेगा।