अब ग्राम पंचायत चुराग की पंचवटी में सजेगी बुजुर्गों की पंचायत
अब ग्राम पंचायत चुराग की पंचवटी में सजेगी बुजुर्गों की पंचायत,पार्क,खेल मैदान अच्छे रास्तो को लेकर बनेगा 50 लाख का पार्क ।
गांवों में वर्षों पहले बुजुर्गों की पंचायत पीपल के पेड़ के नीचे सजती थी, लेकिन अब यह पंचायत पार्कों में सजा करेगी। सरकार की योजना सिरे चढ़ी तो गांवों में बनने वाले पार्कों में बुजुर्ग सुख-दुख बांटते नजर आएंगे। पंचवटी पार्क योजना के तहत हर पंचायत में ऐसे पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। इसी कड़ी में शनिवार को करसोग के तहत पड़ने वाले चुराग में पंचवटी पार्क योजना का शिलान्यास करसोग के विधायक हीरालाल द्वारा किया गया। यह पंचवटी पार्क 50 लाख से बनेगा । विधायक हीरा लाल ने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश की सभी 3226 पंचायातों में पार्क , खेल मैदान अच्छे रास्तो की व्यवस्था के लिए पार्क का निर्माण किया जाएगा। पहले चरण में प्रदेश के बीस ब्लॉकों में यह योजना शुरू होगी जिसमें कि ब्लॉक करसोग भी है। इसका सारा खर्च प्रदेश सरकार ही कर रही है । योजना के तहत चुने 20 ब्लॉकों में से 16 में एक से दो बीघा तक की भूमि का चयन कर लिया है। एक ब्लॉक में तीन से चार स्थानों का चयन किया गया है जहां पर लोग इन्हें बनाने के लिए तैयार हैं और जमीन भी उपलब्ध है। प्रदेश में पहली बार इस तरह की योजना आरंभ हो चुकी है। प्रदेश सरकार के बजट भाषण में इस तरह की व्यवस्था रखी गई थी जो अब शुरू होने जा रही है। इस योजना के तहत उपमंडल करसोग मैं सबसे पहले पंचवटी पार्क योजना शुरू हो गई है । इस योजना में सबसे पहले चुराग पंचायत को चुना गया है इस योजना से ग्राम पंचायत चुराग की सुंदरता बढऩे के साथ लोगों को सैंर करने व वैठने के लिए एक बेहतर स्थान भी मिलेगा।