देहरा: ढलियारा के वीरेंद्र मनकोटिया बने आरटीए मेम्बर
( words)
उपमंडल देहरा के अंतर्गत पढ़ते ढलियारा के उपप्रधान एवम निजी बस ऑपरेटर वीरेंद्र मनकोटिया को आरटीए मेंबर बनाया गया है। जिससे समस्त क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ उठी है। वीरेंद्र सिंह मनकोटिया को नवीन दायित्व मिलने पर निजी ऑपरेटर्स ने प्रदेश सरकार एवम परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया। इस संदर्भ में वीरेंद्र मनकोटिया से बात की गई तो उन्होंने बताया वह पूरी ईमानदारी एवम निष्ठा से कार्य करेंगे। ढलियारा निवासी वीरेंद्र मनकोटिया को आरटीए मेंबर कमान मिलने के उपरांत उन्होंने उद्योग एवम परिवाहन मंत्री बिक्रम ठाकुर का धन्यवाद किया है।