देहरा: डीएवी देहरा का कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत
सीबीएसई कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में डीएवी देहरा के छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। विद्यालय के सभी 100 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किये हैं। विद्यालय के 11 विद्यार्थियों में 95% अधिक अंक प्राप्त किए। जिनमे अंशिका भाटिया ने 96.6%, रुचिरा 96.4 और आस्था सपेहिया ने 96.2% अंक प्राप्त किये हैं। 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 29 रहे और 70 छात्रों में 80% से अधिक अंक प्राप्त किये। कक्षा बारहवी का क्यूपिआई 82.75 रहा। इस विशिष्ठ उपलब्धि पर डीएवी मैनेजिंग समिति के चेयरमैन प्रबोध महाजन, क्षेत्रीय अधिकारी वीके यादव, प्रबंधक बिक्रम सिंह और प्रधानाचार्य राकेश शर्मा एवं समस्त शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिवावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं ।