देहरा विधायक से मिला शिव शक्ति युवा क्लब बासा
( words)
शिव शक्ति युवा क्लब बासा के पदाधिकारी तथा सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक होशियार सिंह से शनिवार को उनके निवास स्थान खेरियां में मिला। उन्होंने भटेहड़ बासा के वार्ड नंबर एक में मोड़ पर लगे हैंडपंप के ऊपर विद्युत मोटर लगाने के लिए लिखित पत्र के माध्यम से मांग की। जिसे विधायक ने आगामी कार्यवाही के लिए मौके पर ही जल शक्ति विभाग हरिपुर के सहायक अभियंता को प्रेषित किया। साथ ही युवाओं की मांग पर कम्पलीट जिम एक महीने के भीतर देने की भी बात कही तथा भटेहड़ बासा के डिपो के पास शेड बनाया जाना है जिसके लिए पचहत्तर हज़ार रूपए की सेंक्शन भी आ चुकी है। युवा क्लब ने विधायक होशियार सिंह का आभार व्यक्त किया है।