रोटरी क्लब पालमपुर की बैठक का हुआ आयोजन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
रोटरी क्लब पालमपुर में एक साधारण कार्यक्रम में पालमपुर के एसडीएम डॉ अमित गुलेरिया तथा नगर निगम की मेयर पूनम बाली ने शिरकत की। रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश विज तथा पूर्व रोटरी जिला 3070 के तत्काल पूर्व गवर्नर सुनील नागपाल ने एसडीएम तथा मेयर को रोटरी पिन लगाकर रोटरी क्लब की ऑनरेरी सदस्य दिलाई। हाल ही में ज्वाइन किये एसडीएम अमित गुलेरिया ने कहा कि पालमपुर में प्राथमिकता के तौर पर उन पेड़ों को कटवाने का जिम्मा लेंगे जिनके कारण किसी न किसी रूप में लोगों की जान माल को खतरा है। उन्होंने कहा कि बह उपमंडल के अंतर्गत सड़क किनारे की पानी की नालियां और कुहलों की सफाई करवाएंगे। आवारा पशुओं, कूड़ा निष्पादन तथा पार्किंग की समस्या पर भी गम्भीरता पूर्वक विचार करेंगे। नगर निगम की मेयर पूनम बाली ने कहा कि निगम क्षेत्र के विकास हेतु धन उपलब्ध होना शुरू हो गया है तथा बह प्रशासनिक अधिकारियों और निगम कोर्पोरेटरज के साथ बैठक करके निगम के सम्पूर्ण विकास का खाका तैयार कर रहें है। इस मौके पर रोटरी क्लब के अधिकारियों ने भी प्रशासन को विभिन्न सुझाव दिए। रोटरी क्लब के सचिव सुरिंदर मोहन ने आये हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद जताया। रोटेरियन डाक्टर वीसी अवस्थी, मनोज कंवर, सुरिंदर मोहन,आर के शर्मा, संदीप राणा, डॉ वाईएस धालीवाल, डॉ विनय महाजन, डॉ आदर्श कुमार, ऋषि संग्राय, मयूर सूद, कपिल सूद, अजय शर्मा, डॉ जतिन्द्र पाल, प्रिंसिपल वीरेंदर कुमार, राघव शर्मा, गोपाल सूद, पंकज जैन, विकास वासुदेवा, सुभाष जगोता, अजय सूद तथा संजीव बाघला इत्यादि उपस्थित रहे।