रक्कड़: राजीव कुमार बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरोली जदीद की एसएमसी के अध्यक्ष
( words)
पंचायत भरोली जदीद में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरोली जदीद की एसएमसी का चुनाव स्कूल प्रधानाचार्य अनिल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान अभिभावकों द्वारा सर्वसम्मति से राजीव कुमार को स्कूल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष चुना गया तथा इसके अतिरिक्त सोनल शर्मा, मंजू देवी, राजकुमारी, प्रदीप कुमारी, रजनी शर्मा, पूजा देवी, सीमा देवी, अंजना, अनुरीत शर्मा, ललिता शर्मा, आत्मा देवी, किरण कुमारी, कुलदीप, सुषमा देवी व राजकुमारी एसएमसी के सदस्य मनोनीत किए गए। वहीं इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति के प्रभारी भीम सिंह ने सभा को सम्बोधित भी किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, नवगठित एसएमसी के सदस्य तथा स्कूल के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।