ज्वालामुखी: सुनील कुमार राजकीय उच्च विद्यालय जुजपुर प्रबन्ध कमेटी के प्रधान मनोनीत
( words)
उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत आने वाली पंचायत पीहडी के तहत राजकीय उच्च विद्यालय जुजपुर में इस सत्र की पहली आम सभा का आयोजन किया गया इस आमसभा में नई स्कूल प्रबंधक कमेटी का गठन किया गया जिसमें सुनील कुमार को कमेटी प्रधान चुना गया इसके अलावा अभिभावकों में सरला सरला देवी, राकेश कुमार, ममता देवी, आशा देवी, कृष्णा कुमारी, शालू देवी, राजेंद्र कुमार, विजय कुमार आदि को सदस्य चुना गया स्कूल के कार्यवाहक मुख्याध्यापक राकेश राणा जानकारी देते हुए बताया कि इस आम सभा मे पंचायत प्रधान कैप्टन विक्रम सिंह, स्थानीय वार्ड मेंबर रूप सिंह,कश्मीर सिंह पठानिया,शुरम सिंह आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।