ज्वालामुखी: घलोर में सर्पदंश से युवती की हुई मौत
ज्वालामुखी विधानसभा के अंतर्गत गाहलियां, डाकघर घलौर में एक युवती की सांप के काटने से मौत होने का मामला सामने आया है। जिसमें उक्त युवती को बीती रात समय 12:05 बजे बिस्तर पर सोते हुए साँप ने काट लिया था, जिसके बाद उसके परिजन लगभग 02:30 बजे रात को उपचार हेतु सिविल अस्पताल देहरा ले आये। इलाज के दौरान समय 05:30 बजे करीब सुबह उक्त युवती की मौत हो गई है। युवती की पहचान शिवानी(16) पुत्री शुभकर्ण निवासी गाहलियां, डाकघर घलौर के रूप में हुई है। मौके पर पहुँची पुलिस को परिजनों द्वारा दिए बयानो के अनुसार युवती की मृत्यु सांप के काटने से हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा 174 सीआरपीसी की कार्यवाही अमल में लाई गई है।
