हरिपुर: रजनीश शर्मा को सकरी स्कूल प्रबंधन समिति का प्रधान किया गया नियुक्त
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकरी में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक हुई । जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान पद के लिए चुनाव करवाया गया और यह चुनाव मतदान प्रक्रिया द्वारा किया गया, जिसमें कुल 55 अभिभावकों ने मत का प्रयोग किया। एसएमसी प्रधान पद के लिए रजनीश शर्मा और निशा ठाकुर ने दावेदारी जताई। जिसमें वोटिंग के दौरान निशा निशा ठाकुर को 16 वोट मिले जबकि 1 वोट रद्द हुआ तथा रजनीश शर्मा को 38 वोट मिले जिन्हें विजयी घोषित किया गया। एसएमसी की नई कार्यकारिणी में सोनिका देवी, सुमन देवी, मनजीत कौर, सुमन लता, सीतादेवी, त्रिलोक सिंह, सुनीता कुमारी, अर्चना देवी, सुदर्शन कुमार, निशा ठाकुर, अनीता देवी, शांति देवी, मीना कुमारी, आशा कुमारी, रितेश गुलेरिया, विक्रम सिंह तथा शुभकरण सिंह को सदस्य चुना गया। बैठक में प्रधानाचार्य सुनील दत्त शर्मा प्रवक्ता रजिंदर गुलेरिया, निर्माण सिंह, संदीप कुमार, मिलाप चंद, ग्राम पंचायत सकरी प्रधान रोमन भक्कल, ब्लॉक समिति सदस्य मनजीत जंजुआ आदि उपस्थित रहेे।
