जसवां-परागपुर: स्व.आशाराम शर्मा की स्मृति में कस्बा कोटला में टियाला का हुआ निर्माण
( words)
काँगड़ा: जसवां में स्वर्गीय आशाराम की पुण्य स्मृति में परिवार जनों के द्वारा कस्बा कोटला में टियाले का निर्माण करवाया गया। इस अवसर पर उनके सुपुत्र सौरव शर्मा ने बताया कि उनके पिता की इच्छा थी कि उनकी स्वर्गीय माता रमा देवी एवं स्वर्गीय पिता सालिग्राम की याद में टियाले का निर्माण करवाया जाए। इसी प्रण को निभाते हुए उन्होंने अपनी माता बृजबाला एवं ताया रवि दत्त शर्मा के साथ मिलकर टियाले का कार्य पूरा करके लोकार्पित किया। इस अवसर पर ग्राम वासी उनके साथ उपस्थित रहे तथा अंत में भण्डारे का आयोजन किया गया।
