डाडासीबा:उत्कृष्ट कार्य करने पर एलआईसी ने दिलवाग सिंह को देहरा शाखा में मिला प्रथम स्थान
( words)
डाडा सीबा के चेयरमैन क्लब मेंबर दिलवाग सिंह को पिछले 20 सालों से एलआईसी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दिलवाग सिंह ने पिछले 20 सालों से अपनी मेहनत और बलबूते पर देहरा शाखा में प्रथम स्थान हासिल करते आ रहे है। उन्होंने बताया कि इस बार भी प्रथम एमडीआरटी क्वालीफाई करने पर चेयरमैन क्लब मेंबर दिलवाग सिंह को सम्मानित किया गया। शाखा में प्रथम स्थान हासिल करने पर शाखा प्रबंधक अतुल गुप्ता ,सहायक शाखा प्रबंधक रमेश राणा ,विकास अधिकारी, नवदीप कुमार ने सम्मानित किया है।
