पालमपुर: खलेट में बाबा ब्रम्हचारी बॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
खलेट में बाबा ब्रम्हचारी बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें 20 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला बोदा और खलेट में हुआ, जिसमें बोदा टीम ने बाजी मारी। फाइनल मुकाबले में मुख्यथिति के तौर पर पार्षद इंदु बाला ने शिरकत की और विजेता टीम को 11 हजार रुपये की राशि व टॉफी प्रदान की। इस मौके पर इंदु ठाकुर ने मैदान में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में खेल का अत्यधिक महत्त्व है। इससे हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है, खेल के बिना विधार्थी की प्रतिभा का समुचित विकास नहीं हो पता है, साथ ही खेल हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी सहायक है। इसलिए सभी विधार्थीयो को खेल स्पर्धाओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर कल्याण पल्हानिया,अमन पल्हानिया, सन्नी, निखिल अनिकेत,अवनीत, नवीन, अभिषेक, अभिनव मौजूद रहे।
