इन्दौरा:- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान रानी देवी ने कहा धोके से पहनाया हार Indora News
इंदौरा वन विश्राम गृह में घरेलू गैस सिलिंडर बाटने पहुँची विधायक रीता धीमान के कार्यक्रम में इंदौरा की पँचायत बकराड़वा रानी देवी (कांग्रेस समर्थित) को विधायक रीता धीमान व मण्डल अध्यक्ष बलवान सिंह ने मंच पर प्रधान के गले मे भाजपा पार्टी का हार पहनाया ओर कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होने पर भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ओर प्रधान का जोर शोर से स्वागत किया गया जिसके बाद भाजपा इंदौरा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने की जानकारी लॉगो को मिली | प्रधान ने मामले में वाहवाही लूटनी चाही लेकिन ठीक कुछ घण्टो बाद ही प्रधान रानी देवी ने भाजपा मंडल पर जबरन गले मे हार पहनाकर भाजपा में शामिल करने की अफवाह का विरोध कर डाला और बाकायदा वीडियो जारी कर भाजपा मंडल पर धोखे से हार पहनाने का आरोप भी जड़ डाला। वही कार्यक्रम में पहुँची बकराड़वा पँचायत की प्रधान ने अपने गांव पहुँच पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधायक के कार्यक्रम में मुझे धोखे से गले मे माला पहनाई गई और भाजपा ने सोची समझी साजिश के तहत मुझे भाजपा पार्टी में शमील करने का ड्रामा रच दिया जिसका व पुरजोर से विरोध करती है उन्होंने कहा कि व शुरू से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ी है ओर भविष्य में भी कांग्रेस परिवार के साथ जुडी रहेगी |
