जसवां परागपुर: नंगल चौक पंचायत में किन्नर समुदाय के लिए बधाई राशि निर्धारित
देहरा: ग्राम पंचायत नंगल चौक की ग्राम सभा में पंचायत प्रधान अनीता राणा की मौजूदगी में प्रस्ताव पारित किया गया कि ग्राम पंचायत नंगल चौक के लगते गांवों में किन्नर समुदाय को बधाई राशि निर्धारित होनी चाहिए। ग्राम सभा में सभी सदस्यों द्वारा चर्चा के बाद प्रस्ताव पर समर्थन करते हुये बधाई राशि निर्धारित की गई। ग्राम पंचायत नंगल चौक उपप्रधान रवि बरिंदर नाथ ने बताया कि किन्नर समुदाय के लिए गरीब परिवार की तरफ से बधाई राशि 1100 रूपये व सरकारी, गैर सरकारी कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारी के लिए बधाई राशि 3100 रूपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा कोई भी राशि देय नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत नंगल चौक में प्रस्ताव पारित कर के प्रस्ताव की प्रति खंड विकास अधिकारी परागपुर, उपायुक्त कांगडा, पुलिस अधीक्षक कांगडा, पुलिस थाना देहरा व पुलिस चौकी डाडा सीबा भी भेजी गई है व अगर किन्नर समुदाय इससे ज्यादा राशि की मांग ग्राम पंचायत नंगल चौक के अंतर्गत पडते गांवों में करता है तो इसकी जानकारी तुरंत पंचायत नंगल चौक या पुलिस चौकी डाडा सीबा में की जा सकती है।
