एसएफआई इकाई देहरी ने मनाया स्थापना दिवस
( words)
नूरपुर। एसएफआई के स्थापना दिवस के अवसर पर देहरी इकाई ने बुधवार को स्वधीनता जनवाद समाजवाद का झंडा फयराया और साथ में जय भीम मूवी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष पूजा सिंह ने कहा कि आजादी के 75 साल होने वाले हैं पर समाज के अभी भी कुछ गांवों, शहरों में पढऩे वाले छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए ठोकरें खा रहे हैं। एसएफआई देहरी इकाई के अध्यक्ष निखिल ने बताया कि बुधवार को एसएफआई इकाई देहरी ने 52वां स्थापना दिवस मनाया।
