ज्वालामुखी: अधर में लटका बड़ोग लाहड़ स्कूल का भवन कार्य, खुले मैदान में पढ़ऩे को मजबूर के बच्चे
ज्वालामुखी। खुंडिया तहसील की बड़ोग लाहड़ (महादेव ) सीनियर सेकेंडरी स्कूल का राष्ट्र भाग्य विधाता लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण इन दिनों कड़कती ठंड में स्कूल के खुले मैदान में पढऩे को मजबूर हैं। इस भवन निर्माण के लिए 86.64 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। शिक्षा विभाग ने 47 लाख रुपये लोक निर्माण विभाग के पास जमा करवा दिए हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने 47 लाख रुपये में से अभी तक केवल 31 लाख 54 हजार रुपये खर्च करके केवल ढांचा तैयार करके काम अधूरा छोड़ दिया है। जबकि लोक निर्माण विभाग के पास 47 लाख में से भी अभी तक 15 लाख 46 हजार रुपये बाकी बचे हैं। लोक निर्माण विभाग उल्टा शिक्षा विभाग को कोस रहा है कि विभाग ने उन्हें बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। स्वीकृत राशि 86,64,724 रुपये में से अब केवल 39,65,000 रुपये बाकी बचे हैं। महादेव पंचायत प्रधान अनू देवी, उपप्रधान लेखराज, पूर्व पंचायत प्रधान लता देवी व कुशल सिंह, रणजीत सिंह, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य संजय राणा, बलवीर सिंह, जगदीश चंद, प्रकाश चंद आदि ने स्थानीय विधायक एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला से मांग की है कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
वहीं इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह का कहना है कि स्कूल के भवन निर्माण में शिक्षा विभाग की कोई लापरवाही नहीं है। क्योंकि शिक्षा विभाग ने लोक निर्माण विभाग के पास 47 लाख रुपये जमा कर दिए हैं उनमें से भी अभी तक लोक निर्माण विभाग के पास 15 लाख 46000 हजार रुपये बचे हैं।
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता देहरा दिनेश धीमान का कहना है कि कोरोना के कारण काम में देरी हुई है और जल्द ही इस कार्य को चालू कर दिया जाएगा।
ज्वालाजी के विधायक एवं राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला का कहना है कि इन लापरवाह अधिकारियों की बदौलत ही सरकार बदनाम हो रही है क्योंकि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले इन लापरवाह अधिकारियों से इस मामले में जवाब तलबी की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर सख्त करवाई की जाएगी।
