ज्वालामुखी: लाहडू में डिजिटल बैंकिंग की जानकारी दी
ज्वालामुखी। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ने लाहडू में वित्तिय साक्षरता एवं डिजिटल बैंकिंग शिविर बैंक प्रबंधक रविंद्र राणा की अध्यक्षता में लगाया गया। इस कैंप में ब्लॉक समिति सदस्य एवं देहरा ब्लॉक समिति के उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह व छिलगा पंचायत के प्रधान बिक्रम सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया। इस दौरान खुंडियां शाखा के प्रबंधक रविंदर राणा ने लोगों को वित्तिय साक्षरता एवं डिजिटल बैंकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर रविंद्र राणा ने बताया कि बैंक द्वारा किसी भी खाताधारक को कोई कॉल या मैसेज नहीं भेजा जाता है। अगर किसी खाताधारक को कहीं से भी कोई कॉल बैंक प्रबंधक के नाम से आती है और वह व्यक्ति आपसे आपका एटीएम पिन या खाता नंबर पूछता है तो उसे अपना एटीएम पिन या आधार नंबर न बताएं। ऐसा करने पर आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। क्योंकि आजकल साइबर ठगी के मामले बहुत बढ़ गए हैं। इस अवसर पर नीलम कुमारी, संजीव कुमार, जीवन लाल, राज कुमारी, अनु बाला, राजीव कुमार, चांद रानी, अविनाश चंद आदि उपस्थित थे।
