जयसिंहपुर कॉलेज के एनएसएस शिविर का समापन
जयसिंहपुर। कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर की एनएसएस इकाई का विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, विशेष अतिथि के रूप में तहसील कल्याण अधिकारी राजेश कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धन देव शर्मा कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। समापन समारोह में सुकन्या, ईशिता, अजली, भारती, रिया, दीक्षा और प्रतीक्षा ने आकर्षित नृत्य प्रस्तुत किए। स्वयंसेवी विशाल डाढ़वाल, अंजली और मोनिका ने गाना गाकर दर्शकों को मोहित किया। समारोह में स्वयंसेवी अभिषेक, तरुण और कनिका ने सात दिवसीय शिविर में बीते समय का अनुभव प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में सभी स्वयंसेवियों को बधाई दी और उनके कार्यों को सराहना की। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में तहसील कल्याण अधिकारी ने अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए। अंत में मुख्य अतिथि ने सभी अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस कार्यक्रम में डॉ. सुरजीत सिंह राणा, डॉ. संजीव, प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. सुमीक्षल, नविता, रणजीत, तृप्ता व मुकेश आदि मौजूद रहे।
