ज्वालामुखी: बेसहारों का सहारा बना ज्वालामुखी का रेन बसेरा
ज्वालामुखी। ठंड में बेसहारा लोग कभी फुटपाथ तो कभी दुकानों के बाहर अपनी रातें गुजारने को मजबूर होते हैं। इन लोगों के लिए अब राहत की खबर यह है कि ज्वालामुखी में पुलिस थाने के नजदीक पहले जहां नप कार्यालय चल रहा था वहां बेसहारा लोगों के लिए सहारा बना गया है। नगर परिषद व पुलिस के सहयोग से शहर में घूम रहे बेसहारा लोगों को इकट्ठा करके इन लोगों को रेन बसेरा में ठहराया जा रहा है। इसके साथ इनके खाने का प्रबंध भी किया गया है। इसके अलावा किसी के बीमार होने की स्थिति में इन लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध होंगी। बता दें कि रात में यहां पर नगर परिषद का कर्मचारी तैनात होगा। नगर परिषद प्रधान धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर में ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन्हें यहां ठहराया जाएगा व उनका रिकार्ड रखा जाएगा।
