ज्वालाजी: हाई जंप में रितू और अभिषेक जग्गी अव्वल
ज्वालामुखी। ज्वालाजी कॉलेज में 5वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार बस्सी ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत मार्चपास्ट से की गई, इसमें एनएसएस इकाई, रोवर एंड रेंजर्स इकाई के स्वयंसेवकों सहित लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन खेल प्रभारी डॉ. जसपाल सिंह राणा ने किया। इस प्रतियोगिता में गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक व संकाय के मध्य रस्साकशी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गोला फेंक में प्रथम साक्षी, द्वितीय तनुजा और तृतीय दीक्षा रही। भाला फेंक में प्रथम तनुजा, द्वितीय प्रिया, तृतीय साक्षी। ऊंची कूद में प्रथम रितु, द्वितीय कीर्ति राणा, तृतीय पलक। लंबी कूद में प्रथम रितु, द्वितीय प्रिया जसवाल, तृतीय कविता रही। 100 मीटर दौड़ में प्रथम निकिता, द्वितीय प्रिया, तृतीय सीया रही। पुरुष वर्ग में गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम अभिषेक जग्गी, वित्तीय फारुख डोगरा तृतीय निखिल गौतम। भाला फेंक में प्रथम कृष, द्वितीय अभिषेक जग्गी, तृतीय साहिल व ऊंची कूद में प्रथम अभिषेक जग्गी, द्वितीय निखिल गौतम, तृतीय अभिषेक रहा। लंबी कूद में प्रथम अंकित वालिया, द्वितीय नितिन, तृतीय स्थान साहिल सिंह ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में प्रथम अभय, द्वितीय अनुज ,तृतीय आसिफ रहे ।इस प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट रितु बीए प्रथम वर्ष व सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट अभिषेक जग्गी बीए द्वितीय वर्ष रहे।
