डाडासीबा: जल संरक्षण पर दिया सुझाव
डाडासीबा। राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा में बुधवार को जल संरक्षण पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देहरा महाविद्यालय से अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ. दिनेश शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र तथा इको क्लब के संयुक्त सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या राजेन्द्रा भारद्वाज उपस्थित रहीं। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र की ओर से स्वयंसेवी सुखदीप सूद, नेहा मेहरा और राजेश भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय की इको क्लब इकाई ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्यातिथि व मुख्य वक्ता को नेहरू युवा केंद्र ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यवक्ता ने वर्षा के जल को सरक्षित कैसे करें इस विषय पर प्रकाश डाला। जिसके लिए विभिन्न उपायों को अपनाने का सुझाव दिया। इसी के साथ उन्होंने विद्यार्थियों को अपने दैनिक कार्यों में भी जल को संरक्षित करने का सुझाव दिया। इसी के साथ एक पेंटिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया, इसमें प्रथम कृतिका द्वितीय अदिती तृतीय निशा रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रो. रामपाल, प्रो. शालू, प्रो. संजीव कुमार ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
