जयसिंहपुर: जयसिंहपुर कॉलेज में इन्होंने ली अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद की शपथ
जयसिंहपुर। कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में केंद्रीय छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान प्राचार्या द्वारा नामित अध्यक्ष पद के लिए रिजुल, उपाध्यक्ष शिखा, सचिव अंशु राणा, संयुक्त सचिव आंचल को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही साथ अन्य विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट रहे विद्यार्थियों को भी महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा शपथ दिलाई गई। प्राचार्या ने कहा कि केंद्रीय छात्र परिषद की महाविद्यालय में अहम भूमिका होती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुरजीत राणा, डॉ. संजीव शर्मा, प्रो. औंकार चंद, प्रो. नविता देवी, प्रो. सुमिल सूद, तृप्ता देवी, रणजीत कुमार, मुकेश कुमार, गगन के एवं विद्यार्थियों में पंकज, शिक्षा, तरुण, लक्ष्मी, अमन, मोनिका, नेहा, स्वाति, रूचि, आयुष आदि उपस्थित रहे।
