डाडासीबा: बच्चों को नशे से बचने की दी सलाह
डाडासीबा। सड़क सुरक्षा, नशा निरोधक तथा साइबर क्राइम से सुरक्षा के अभियान के तहत वीरवार को राजकीय उत्कृष्ट कॉलेज कोटला बेहड में विशेष जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस प्रभारी संजीव कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन, नशे से दूर रहने और उससे बचाव तथा साइबर क्राइम से अपने आप को सुरक्षित रखने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन अपने खुद की सुरक्षा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए।
संजीव कुमार ने साइबर सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि फेसबुक व्हाट्सएप इत्यादि का जरूरत के हिसाब से और उचित इस्तेमाल किया जाए तथा किसी भी तरह की भ्रामक सामग्री का प्रचार न करें। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या राजेंद्रा भारद्वाज, दिनेश शर्मा, विजय कुमारी, मीना, राजेंद्र सपेहिया शिक्षक व रूपलाल मौजूद रहे।
