ज्वालामुखी: प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने मां ज्वालामुखी का लिया आशीर्वाद
( words)
ज्वालामुखी। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में वीरवार को प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने हाजिरी लगाई और मां ज्वालामुखी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। खन्ना अकसर हिमाचल प्रदेश के देव स्थानों में माथा टेकने के लिए आते हैं। उनकी दुर्गा पूजा में बड़ी आस्था और श्रद्धा है। उनके साथ ओबीसी आयोग के अध्यक्ष राम लोक धनोटिया जिला भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा महामंत्री एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय भाजपा नेता सुनील गुप्ता व अन्य कई लोग उपस्थित थे। इस दौरान मंदिर न्यास ज्वालामुखी की तरफ से उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिला भाजपा की तरफ से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
