गगरेट : मताधिकार हेतु घर-घर जाकर लोगों को किया जाएगा जागरूक
राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में स्वीप के तहत वोट के महत्व को बताते हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में एसडीएम अम्ब सोमिल गौतम ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य डॉ चंदन भारद्वाज ने की। मतदाता जागरूकता समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम इलेक्शन कानूनगो अनिल कुमार ने स्नातक स्तर के विद्यार्थियों, एनएसएस स्वयंसेवियों, एनसीसी कैडेट्स एवं बीएड के प्रशिक्षु अध्यापकों को मताधिकार का महत्व बताया। वही एसडीएम सोमिल गौतम ने बताया कि जिन विद्यार्थियों की उम्र एक अक्तूबर 2022 को 18 वर्ष हो रही है,वो विद्यार्थी अपना वोट जरूर बनबाये और अपनी वोट का प्रयोग भी करें। इस मौके पर विद्यार्थियों ने स्किट, भाषण प्रतियोगिता एवम स्लोगन राइटिंग के माध्यम से जहां वोट का महत्व बताया।