ऊना : जैजों से पोलिया-ऊना तक रेल लाइन पर होगा विचार : अग्निहोत्री
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के ईसपुर, हरोली- रामपुर पुल व पोलिया ड्रग पार्क का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों की चर्चा की, वहीं हरोली रामपुर पुल पर बन रहे रेन शेलटर का निरीक्षण भी किया और ड्रग पार्क में होने वाले कार्यों को लेकर के चर्चा की। इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस प्रकार से विकास का एजेंडा आगे बढ़ रहा है, हमारा प्रयास रहेगा कि जैजों तक जो रेलवे लाइन है उसका विस्तार ऊना तक बाया पोलिया, टाहलीवाल किया जाए, ताकि औद्योगिक क्षेत्र को रेल लाइन के साथ जोड़ने का काम किया जा सके। इस योजना को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे और इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा, यह वक़्त की जरूरत है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इसके अलावा टाहलीवाल क्षेत्र में गैस सप्लाई के लिए गैस पाइपलाइन पहुंची हुई है, इस पर भी मंथन किया जा रहा है कि इस पाइपलाइन को ड्रग पार्क तक कैसे विस्तार देना है, ताकि आने वाले समय में ड्रग पार्क में लगने वाले उद्योगों को इसका लाभ मिल सके. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास एजेंडा है और यह सरकार जनता की सरकार है प्रदेश का हर कोने में विकास हो और हिमाचल आत्मनिर्भर बने इसके लिए काम होगा .उन्होंने कहा कि सरकार हर गारंटी सरकार पूरा करेगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने साफ स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में नशे के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि सिंथेटिक ड्रग, चिट्टा इस नशे को खत्म करने के लिए फ्री हैंड पुलिस को दिया गया है । उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नशे में शामिल हो, वह किसी भी दल का हो, वह कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो? पुलिस किसी को भी माफ नहीं करेगी।
मुकेश अग्निहोत्री जिनके पास जल शक्ति विभाग भी है ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों की जरूरत के अनुसार रोडमैप तैयार किया जाए, विस्तृत योजना हर विधानसभा क्षेत्र की तैयार की जाए ,पानी सिंचाई ,सीवरेज व ड्रेनेज इन सब को ले करके एक मुकम्मल डॉक्यूमेंट बनाया जाए कि हर विधानसभा क्षेत्र में क्या क्या जरूरत आने वाले समय की है? ताकि आगे आने वाले समय में विकास को बेहतरीन ढंग से करते हुए चरणबद्ध ढंग से उन जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा सके।