युवा परेशान 17 नवम्बर को वोट दें या परीक्षा
जिला परिषद सोलन के वार्ड -4 कुनिहार के रिक्त पद के उप निर्वाचन के लिये अधिसूचना प्रदेश पंचायती राज द्वारा जारी हो चुकी है। निर्वाचन 17 नवम्बर 2019 को होने निश्चित हुए है,तो वन्ही प्रदेश में पटवारी की परीक्षा के लिए भी 17 नवम्बर की तारीख ही निश्चित की गई है। एक ही समय मे चुनाव व परीक्षा होने के कारण हज़ारों की संख्या में युवा अपने मत का प्रयोग करने से महरूम रह जाएंगे। प्रदेश में बेरोजगारी के चलते हज़ारों की संख्या में युवाओं ने पटवारी के फार्म भरे हुए है। जिला सोलन के कुनिहार वार्ड -4 में जिला परिषद के लिए चुनाव होना है। युवा निरास है कि 17 नवम्बर को वोट दें या परीक्षा। चुनाव व परीक्षा की एक ही तारीख होने के कारण क्षेत्र के युवा वोटर परीक्षा को ही तरजीह दे रहे है। कुनिहार की ममता ठाकुर, महेश,सुरेश,रिया,पीयूष,मनोज ,हरजिंदर ठाकुरआदि युवाओं वोटरों ने बातचीत में बताया कि उन्हें वोट न देने का मलाल रहेगा। सरकार को चाहिए था कि वे निर्वाचन की तारीख में कुछ फेरबदल कर लेते तो हम अपने मत का उपयोग कर लेते।