नम्होल विश्राम गृह में 17 दिसंबर को मनाया जाएगा पेंशनर दिवस
हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की मासिक बैठक मुख्य संरक्षक बीएस दुरानी की अध्यक्षता में हुई। महासचिव प्रेम केशव ने बताया बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नए कार्यकारिणी में कुछ बदलाव किया गया। नई कार्यकारिणी में प्रधान के लिए सुखराम नड्डा,महासचिव प्रेम केशव,वरिष्ठ प्रधान बाबूराम,उप प्रधान जगन्नाथ,मुख्य सलाहकार कमल ठाकुर,ऑडिटर नंदलाल शर्मा ओर उप प्रधान बद्रीनाथ को चुना गया। इस दौरान बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा बहुत पुरानी मांग जिसमें 65,70 व 75 वर्ष पूरा करने के उपरांत 5,10 व 15% भत्ते को बेसिक पेंशन में सम्मिलित करने का आग्रह हिमाचल प्रदेश सरकार से किया गया। उपरोक्त कार्यकारिणी के प्रधान एवं महासचिव द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भरोसा जताया कि उनकी हर मांग पर विभाग से सहयोग किया जाएगा। बैठक के बाद सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से भी आग्रह किया गया कि 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस हर वर्ष की तरह नम्होल रेस्ट हाउस के प्रांगण में मनाया जाएगा। इस अवसर पर बैठक में कमल ठाकुर,बीएस दुरानी,प्रेम केशव,हरिराम,जगन्नाथ,बाबूराम,नंदलाल शर्मा,बद्रीनाथ,परसराम सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।