ऑल इंडिया आईपीएससी सॉकर बॉयज अंडर -17 टूर्नामेंट का सुबाथू में हुआ आयोजन
पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में ऑल इंडिया आईपीएससी सॉकर बॉयज अंडर -17 टूर्नामेंट 2019 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के तहत टूर्नामेंट के दूसरे दिन कुल 6 मैच खेले गए। पहले मैच में आरकेसी राजकोट ने एचपीएस बेगमपेट को 5 -2 से हराया। वहीं विजेता पक्ष के श्रीपाल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया। दिन के दूसरे मैच में पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा को, बी के बिरला स्कूल ने 5 -0 से मात दी। विरोधी टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। विजेता पक्ष के प्रेम छुधारी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया। दिन का तीसरा मैच माइल्स ब्रॉन्सन आवासीय विद्यालय, गुवाहाटी और प्रवर पब्लिक स्कूल, महाराष्ट्र के बीच खेला गया। मैच 4 -4 से ड्रॉ रहा। प्रवर पब्लिक स्कूल के प्रदीप को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' से सम्मानित किया गया। दिन का चौथा मैच एल के एस ई सी ,गोटन और सैनिक स्कूल ,कुंजपुरा के बीच खेला गया,जिसके परिणामस्वरूप स्कोर 1 -7 से सैनिक स्कूल के पक्ष में रहा। विजेता पक्ष के आर्यन ने 'प्लेयर ऑफ़ दी मैच ' का ख़िताब अपने नाम किया। दिन का पांचवा मैच वेल्हम बॉयज स्कूल ,देहरादून और डेली कॉलेज ,इंदौर के बीच खेला गया। वेल्हम लड़कों ने यह मैच 1 -0 से जीत कर अपनी टीम को अगले दौर में पहुंचाया। विजेता टीम के जतिन ने 'प्लेयर ऑफ़ दी मैच 'का दावा किया। वही दिन के अंतिम मैच में वाईपीएस पटियाला और सिंधिया स्कूल ग्वालियर के बीच खेला गया। सिंधिया लड़कों ने 5 -0 से बढ़त हासिल की। विजेता टीम के दूप सिंह को 'प्लेयर ऑफ़ दी मैच 'का ख़िताब मिला।