दाड़लाघाट में 18 पंचायतों के 182 महिलाओं को दिए मुफ्त गैस कनेक्शन
हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में 18 पंचायतों के 182 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किये गए। इंडेन गैस एजेंसी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में अर्की क्षेत्र के विधायक गोविंद राम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार गूंटा ने सर्वप्रथम मुख्यातिथि एवं विशेष अतिथियों और उपस्थित लोगों का इस कार्यक्रम में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 2000 मुफ्त गैस कनेक्शन आवंटित कर दिए गए है। पंचायत प्रधान सुरेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा गरीब परिवारों के लिये इस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देने का निर्णय पिछले वर्ष लिया गया था और इस योजना से गरीब परिवार लाभान्वित हो रहे है। इस अवसर पर डीएसपी दाड़लाघाट पूर्णचंद ठुकराल भी उपस्थित रहे। उन्होंने 18 पंचायतों से आई गृहिणियों को गैस को प्रयोग करते समय सुरक्षा हेतु कुछ टिप्स दिए। इस अवसर पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष ओबीसी नरेंद्र चौधरी, खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार गूंटा, इंडेन गैस एजेंसी के प्रभारी हरीश शर्मा, जगदीश्वर शुक्ला, पंचायत सचिव धनी राम, धर्मा बंटू शुक्ला, खेमराज ठाकुर अन्य पंचायतों के प्रतिनिधि व सभी लाभार्थी परिवार भी उपस्थित रहे।