तीन दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस मेला 19 से
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में 19 सितंबर से 21 सितंबर 2019 तक तीन दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में लगभग 100 माध्यमिक, उच्च तथा माध्यमिक वरिष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के विद्यार्थियों के भाग लेने की संभावना है। ये विद्यार्थी 3 दिनों तक विज्ञान प्रश्नोत्तरी,मॉडल, प्रोजेक्ट सर्वे रिसोर्सज,मैथ्स ओलंपियाड तथा वैज्ञानिक गतिविधि कोना के अंतर्गत अपनी -अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता व अर्की क्षेत्र के भूतपूर्व भाजपा विधायक गोविंदराम शर्मा तथा अंबुजा सीमेंट उद्योग के प्रमुख अनुपम अग्रवाल मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।21 सितंबर 2019 को कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल करेंगे।