नेरवा में सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 शव हुए बरामद
ज़िला शिमला के नेरवा से 4 किलोमीटर दूर केडी गांव में सोमवार को सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को 2 शव बरामद हुए हैं। मृतकों में दो नेपाली मूल के बच्चे हैं, जिनकी उम्र 9 वर्ष और 6 वर्ष बताई जा रही है।
ज्ञात हो कि नेरवा स्थित फावला गांव में रविवार को बादल फटने के कारण काफी नुक्सान हुआ था। इस दौरान एक मकान के अंदर मलबा घुसने से मकान में रह रही एक महिला और उसका बेटा मलबे में दब गया। सोमवार को इन्हें भी काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। गनीमत ये रही कि दोनों माँ -बेटे की साँसे चल रही थी। फिलहाल दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। इस क्षेत्र में बादल फटने के कारण 10 से 12 मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं रविवार को केडी गांव में आसमानी बिजली गिरने के कारण घायल हुए लोगों को भी स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।