डॉ. सैजल 20 नवम्बर से सोलन के प्रवास पर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 20 नवम्बर से सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं। डॉ. सैजल 20 नवम्बर, 2019 को कसौली विधानसभा क्षेत्र के दत्यार में प्रातः 11.00 बजे राजकीय माध्यमिक पाठशाला दत्यार के वार्षिक समारोह में भाग लेंगे। तदोपरांत वे दिन में 1.00 बजे ग्राम पंचायत जाबली में टिम्बर ट्रेल के समीप गलोई गांव के लिए सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण करेंगे। सहकारिता मंत्री इसी दिन सांय 3.00 बजे सोलन में जन समस्याएं सुनेंगे। डॉ. सैजल 21 नवम्बर, 2019 को धर्मपुर में धर्मपुर तथा आसपास के क्षेत्रों की जन समस्याएं सुनेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 22 नवम्बर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर के वार्षिक समारोह में भाग लेंगे।