बिलासपुर जिले में बरसात से 20 करोड़ के नुकसान का अनुमान
बिलासपुर जिले में शनिवार से लगातार हो रही भारी बारिश से करीब 20 करोड़ रुपये के अनुमान का आंकलन किया गया है, जिसमें 13 करोड़ का नुक्सान लोक निर्माण विभाग को हुआ है। यह जानाकरी बिलासपुर के कार्यकारी उपायुक्त विनय धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि सड़कें बंद होने और बारिश की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश भी घोषित कर दिया है। विनय धीमान ने बताया कि बिलासपुर-स्वारघाट मार्ग पर अत्याधिक भूस्खलन की आशंका को देखते हुए वाहनों की आवाजाही तभी बहाल की जाएगी, जब तक इस मार्ग पर चलना सुरक्षित सुनिश्चित न हो जाए। इस मौके पर लोनिवि के अधीक्षण अभियंता अजय गुप्ता भी मौजूद थे।
भारी बारिश के कारण जिला में एक व्यक्ति की मौत के अलावा 62 मवेशी भी मारे गए हैं
धीमान ने बताया कि स्वारघाट मार्ग पर छड़ोल के समीप मार्ग अवरुद्ध होने से फंसे होने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई। फंसे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने भोजन सामग्री उपलब्ध करवाने सहित कई प्रकार की व्यवस्थाएं की हैं। सवा सौ से अधिक लोगों को मोटरबोट के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
जिला बिलासपुर ने दस घर पूरी तरह से तबाह हुए हैं, जबकि 20 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। 23 गौशालाएं और 12 पेयजल योजनाएं तबाह हुई हैं, जबकि 40 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई है। इसके अलावा घुमारवीं क्षेत्र में 25 बीघा भूमि बहने की सूचना है।