जिला पेंशनर्ज एव नागरिक कल्याण संगठन की बैठक 20 सितम्बर को
जिला पेंशनर्ज एव नागरिक कल्याण संगठन जिला सोलन की बैठक 20 सितम्बर को उपायुक्त सोलन के सी चमन के कार्यालय सभागार में सुबह 11 बजे रखी गई है।जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष के डी शर्मा ने समस्त कार्यकारणी कमेटी के सदस्यों से अपील की है कि सभी सदस्य 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन के मुख्य द्वार पर पहुंच जाएं। संगठन के प्रेस सचिव डी डी कश्यप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष के डी शर्मा कुछ समय पहले उपायुक्त सोलन के सी चमन को उपायुक्त सोलन के पद पर बधाई देने के उपलक्ष पर मिले थे उसी दौरान उपायुक्त महोदय ने जल्द ही पेंशनरों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं बारे बात करने का आस्वासन दिया था।उपायुक्त द्वारा यह बैठक बुलाने के लिए जिला के सभी पेंशनरों ने उपायुक्त महोदय के सी चमन का आभार व्यक्त किया है।