ज्वालामुखी: बच्चों की छात्रवृत्ति के 20 फार्म भरे
( words)
ज्वालामुखी। प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गया, इसमें ग्राम पंचायत बंग, लगडू, हरदीदपुर, कुफरू के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके दौरान राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा जो लोग पहले से ही विभाग द्वारा पंजीकृत हैं उनके बच्चों की छात्रवृत्ति के 20 फार्म भरे गए और 15 नए लोगों को पंजीकृत किया गया। कार्यक्रम में ओबीसी आयोग प्रदेश के चैयरमेन राम लोक धनोटियां विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान राम लोक ने पंचायत बग, लड्डू, हरदीपपुर के प्रधान, उप प्रधान, पंचायत सदस्यों का धन्यवाद किया।
